जौनपुर : चोरी की योजना बनाते हुए तीन अभियुक्तों को सरायख्वाजा पुलिस ने किया गिरफ्तार
# चोरी करने का उपकरण, अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में सरायख्वाजा पुलिस ने सर्राफा की दूकान में चोरी की योजना बना रहे है तीन शातिर चोरों अबुलजैश उर्फ आमिर उर्फ करिया पुत्र कईम निवासी बक्कस पुर थाना बरदह जनपद आजमगढ़, सादाब उर्फ अजमल पुत्र इलियास उर्फ कल्लू निवासी धमौर थाना खुटहन जौनपुर एवं हलचल हरिजन पुत्र लखई निवासी गरोठन थाना खेतासराय जौनपुर को चम्बलतारा गौतमबुद्ध इण्टर कालेज के समीप से गुरुवार की रात्रि में गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस व चोरी करने में प्रयुक्त सामान, मोबाइल फोन व नगदी बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तो के विरुद्ध स्थानीय थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 35/21 में भादवि की धारा 401 व मुकदमा अपराध संख्या 36/21 में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मुकदमा अपराध संख्या 37/21 में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही उपरान्त अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
Feb 05, 2021