जौनपुर : चोरी गयी बोलेरो बरामद, पीड़ित ने शाहगंज कोतवाली पुलिस का जताया आभार
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
कोतवाली पुलिस ने खेतासराय कस्बे से चोरी हुई बोलेरो को बरामद कर वाहन स्वामी को सौंप दिया गया। पीड़ित वाहन स्वामी ने शाहगंज कोतवाली पुलिस का आभार जताया है।
खेतासराय थानान्तर्गत गोरारी गांव निवासी फिरोज अहमद अपनी बोलेरो वाहन संख्या UP 51 H 5011 से खेतासराय के जोगियाना मोहल्ले में रिस्तेदार के यहां शुक्रवार को गये थे। देर शाम जब घर से बाहर निकले तो बोलेरो नदारद थी। शुक्रवार देर रात गश्त के दौरान जौनपुर रोड स्थित मजडीहा गांव के समीप मैरेज लान के बाहर लावारिस हालत में खड़ा पाया गया।
गाड़ी का अगला शीशा टूटा मिला। संदिग्ध हाल में मिले वाहन को पुलिस कब्जे में लेकर कोतवाली लाई। जानकारी के बाद भुक्तभोगी ने कोतवाली पुलिस से सम्पर्क किया। जिसके बाद ने पीड़ित को वाहन सौप दिया गया। वाहन स्वामी ने प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह के प्रति आभार प्रकट किया है।
Feb 21, 2021