जौनपुर : चोरों ने घर से हजारों रुपये का सामान किया पार
शाहगंज।
ज़ेया अनवर
तहलका 24×7
क्षेत्र के छभवां गांव में बुधवार की रात चारदीवारी फांद कर घर में घुसे चोरों ने बरामदे में रखे पचास हजार रुपए मूल्य से अधिक के कीमती सामान पार कर दिया। कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन मे जुटी है।
क्षेत्र के छभवां गांव निवासी उमेश सिंह पुत्र दया नारायण सिंह के घर में बुधवार की रात अज्ञात चोर चारदीवारी कूदकर घर में घुसे बरामदे में लगी एलईडी टीवी, मोबाइल व टूल्लू पंम्प आदि उठा ले गए। पूर्व में भी इसी मकान में चोरी की घटनाएं हुई हैं। भुक्तभोगी के मुताबिक तीन माह में चौथी बार घर में चोरी हुई है। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की छानबीन मे जुटी है।
Feb 25, 2021