जौनपुर : चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव हुआ सम्पन्न
# स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को प्रमाण पत्र दे कर किया गया सम्मानित
मुफ्तीगंज।
धीरज सोनी
तहलका 24×7
स्थानीय ब्लॉक के मीटिंग हाल में खण्ड विकास अधिकारी मुफ्तीगंज लालब्रत यादव की अध्यक्षता में चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत छह स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को प्रमाणपत्र, पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों में दुर्गावती देवी पत्नी जनार्दन प्रसाद दूबे निवासी बगथरी, इशरतु निशा पत्नी बदरुद्दीन निवासी मुरकी, रिजवाना अंजुम पत्नी फौबाद अहमद निवासी मुरकी, शिवनाथ तिवारी पुत्र माथुर निवासी तारा उमरी, सैउद्दीन निशा पत्नी नवाजिश अली निवासी मुरकी व चंपा देवी पत्नी विक्रमादित्य द्विवेदी निवासी बगथरी मुख्यतः रहे जिन्हें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख विनय कुमार सिंह ने प्रमाणपत्र, पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रणजीत सिंह, संजय श्रीवास्तव, विपिन राय, हरिदयाल लेखाकार रचितकपुर, राम दत्त सहायक आपरेटर, आलोक मिश्र, राजबहादुर पाल, अजय सिंह, राजेश कुमार, मनीष राय, अशोक राय आदि लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन कपिलदेव जेई ने किया।
Feb 04, 2021