13.1 C
Delhi
Wednesday, February 19, 2025

जौनपुर : जनपद की बेटी आराध्या बनी मिस पूर्वांचल

जौनपुर : जनपद की बेटी आराध्या बनी मिस पूर्वांचल

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                सुर संगम ग्रुप द्वारा आयोजित मिस पूर्वांचल के ब्यूटी कॉन्टेस्ट का ग्रैंड फिनाले सीजन वन रविवार को सिद्धार्थ उपवन में सकुशल संपन्न हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि ऋतुराज श्रीवास्तव सीएमडी कैस्पर इंफ्रा डेवलपर्स लखनऊ एंव विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व चेयरमैन दिनेश टंडन, कैश कैस्पर इंफ्रा के डायरेक्टर राम सागर वर्मा, शाहगंज नगर पालिका अध्यक्षा गीता जायसवाल रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नपा चेयरमैन शाहगंज ओम प्रकाश जायसवाल ने किया।

मिस पूर्वांचल ब्यूटी कॉन्टेस्ट में तमाम जिलों वाराणसी, सुल्तानपुर, इलाहाबाद एंव आजमगढ़ के प्रतियोगियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में डॉ अमरेंद्र गुप्ता खेतासराय, पंकज पांडे जलालपुर, किरण श्रीवास्तव, भावना मौर्या, शालिनी पांडे, अरुणा गुप्ता रहीं वहीं मुख्य निर्णायक की भूमिका में मुंबई से मिस इंडिया नार्थ अनन्या समर्थ और पूर्व में मिस लखनऊ डॉ आकांक्षा द्विवेदी डेंटिस्ट रहीं। सभी निर्णायकों ने अपना निष्पक्ष फैसला देते हुए जौनपुर की आराध्या श्रीवास्तव को मिस पूर्वांचल चुना। प्रथम रनरअप के स्थान पर मिस प्रियांशी सिंह इलाहाबाद, द्वितीय रनरअप कोमल पांडे सुल्तानपुर को चुना गया। प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को अंबिका प्रसाद पॉलिटेक्निक कॉलेज के चेयरमैन की तरफ से सभी को नगद राशि व तनिष्क ज्वेलर्स की तरफ से गिफ्ट हैंपर प्रदान किया गया।

माही सिंह को बेस्ट स्माइल, अक्षता को बेस्ट वाक, ईशानी गिरी को बेस्ट लुक का अवार्ड दिया गया अन्य सभी अवार्ड आरसीपीएल ट्रेडर्स प्रा. लिमिटेड जौनपुर की तरफ से वितरित किया गया। कार्यक्रम में अन्य सहयोगियों के रूप में कैस्पर इंफ़्रा डेवलपर लखनऊ, एवरीडे मसाले, तनिष्क ज्वेलर्स, एमएसडी पब्लिक स्कूल विजन एकेडमी, हमराही तेल, अग्रवाल ज्वेलर्स, वीरेंद्र श्रीवास्तव, एमके कार ब्यूटी, सृजन हॉस्पिटल, चंद्रा ईएनटी क्लिनिक, वेस्टिज मार्केटिंग, तारा-इन होटल, मिश्रा होटल जलालपुर, मन फ्लैक्स, श्रेया टेंट हाउस रहे।

सुर संगम म्यूजिक एकेडमी ने अपने इंस्टीट्यूट के बच्चों द्वारा कार्यक्रम के बीच बीच में एक से बढ़कर एक धमाकेदार इवेंट शो की प्रस्तुति कर पूरे कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। वहीं गायक पंकज सिन्हा व गायिका शैली गगन ने अपनी जादुई आवाज से पूरे महफिल को बांधे रखा। सुर संगम परिवार के सभी सदस्यों ने पत्रकारों और सहयोगियों को सम्मानित करते हुए सभी का आभार प्रकट किया। सुर संगम ग्रुप के डायरेक्टर गायक पंकज सिन्हा ने कहा कि सुर संगम ग्रुप सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों के माध्यम से प्रतिभावान बच्चों को आगे ले जाने में हमेशा तत्पर रहेगा कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों सहयोगियों एवं जजों का विशेष आभार प्रकट किया।
Mar 08, 2021

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

विश्वविद्यालय में वीर बहादुर सिंह को किया गया नमन

विश्वविद्यालय में वीर बहादुर सिंह को किया गया नमन जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका न्यूज नेटवर्क              ...

More Articles Like This