जौनपुर : जनपद वासियों के लिये राहत भरी… जनपद में संक्रमितों की संख्या हुई 600 से कम
# कोरोना गाइडलाइंस के साथ कल से खुलेंगी सुबह 7बजे से शाम 7बजे तक दुकानें
# “मास्क नहीं तो सामान नहीं” का सभी दुकानदारों को लगाना होगा बोर्ड
जौनपुर।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
जनपद वासियों के लिये राहत भरी खबर है कि अब जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या मानक (600 केस) से नीचे आ गयी है लिहाजा कल से सभी दुकानें सुबह 7बजे से सांय 7बजे तक खुलेंगी वहीं वीकेंड कोरोना कर्फ्यू पूर्व की भांति लागू रहेगा।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि शासनादेश है कि जिन जनपदों में कोरोना के एक्टिव केस 600 से अधिक हैं वहां लॉकडाउन लगा रहेगा वहीं जिन जनपदों में एक्टिव केसों की संख्या 600 से कम हो जाएगी तो लॉकडाउन खत्म कर व्यवसायिक गतिविधियां बहाल होंगी। जनपद में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या मानक से नीचे आ गई। अब कल से सुबह 7बजे से शाम 7बजे तक के लिए दुकानें खुलेगी। वहीं संख्या बढ़ने पर फिर से लॉकडाउन लग जाएगा।
