जौनपुर : जमीनी विवाद में हुई मारपीट में चार घायल
शाहगंज।
राजकुमार अश्क
तहलका 24×7
नगर के डफरटोला मोहल्ले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया। नगर के डफरटोला मुहल्ले में शनिवार की सुबह दस बजे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई मारपीट की घटना में एक पक्ष से रूकसाना (30) पत्नी निजामुद्दीन व उसकी सास आयशा (65) उर्फ अख्तरी पत्नी अमीन निवासी डफरटोला व दूसरे पक्ष से हैदर (27) व कासिम (29) पुत्र कयूम निवासी शाहपंजा घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने चारों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
Feb 13, 2021