जौनपुर : जमीनी विवाद में हुई मारपीट में सात लोग गम्भीर रूप से घायल
शाहगंज।
राजकुमार अश्क
तहलका 24×7
क्षेत्र के अलग-अलग गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में सात लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय राजकीय पुरुष चिकित्सालय में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के राजापुर सहावै गांव निवासी निर्मला (50) पत्नी रमेश, बिट्टू (20) पुत्री रमेश व संजय (14) पुत्र रमेश का जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट मे पट्टीदारों ने लाठी डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं दूसरी घटना बडागांव के बख्तरा गांव निवासी मालती का जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसी सविता (55) पत्नी पारस, नेहा (19) पुत्री पारस से हुई मारपीट में घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय राजकीय पुरुष चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
Feb 14, 2021