जौनपुर : जालसाजों ने महिला के खाते से उड़ाया साढ़े तीन लाख रुपये
# होमलोन दिलाकर जालसाजों ने महिला को बनाया अपना शिकार
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
बैंक से होम लोन दिलाने के बाद जालसाजों ने महिला के खाते से साढ़े तीन लाख रुपया पार कर दिया। पीड़ित महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दे न्याय की गुहार लगायी है।
पुरानी बाजार निवासी बिंदू सोनी पत्नी त्रिवेणी सेठ होम लोन हेतु परेशान थी। इसी दौरान एक अधिवक्ता ने तथाकथित बैंककर्मी का नम्बर दे सम्पर्क करने की बात कही। महिला ने तथाकथित बैंककर्मी को फोन कर लोन दिलाने की बात कही। जिस पर तथाकथित बैंककर्मी चन्दन यादव एवं मोहित कुमार पीड़िता के पुरानी बाजार मोहल्ला स्थित आवास पर पहुचं कर होमलोन की आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी किया। महिला के नाम से साढ़े सात लाख रुपये का होमलोन पास हो गया। पैसा आजमगढ़ मार्ग स्थित बैंक आफ बड़ौदा की शाखा में पीड़िता के खाते में आ गया।
महिला का आरोप है कि जालसाजों ने महिला से ब्लैंक चेक पर साइन कराकर एवं एटीएम ले लिया। जिसके बाद महिला के खाते से तीन लाख तीस हजार रुपया चेक से निकाल लिया गया। वहीं एटीएम से बीस हजार रुपये निकाला गया। जब महिला को बैंक का मैसेज आया तो महिला के होश फाख्ता हो गये। पीड़िता द्वारा जालसाजों को फोन करने पर जालसाज धमकी देने के साथ आनाकानी करने लगे। तंग आकर महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
Feb 24, 2021