जौनपुर : जिलाधिकारी व कप्तान ने केराकत तहसील सभागार में सुनी आमजनों की फरियाद
केराकत।
विनोद कुमार
तहलका 24×7
तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं कप्तान राजकरण नैयर की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें 205 फरियादियों ने अपने प्रार्थना पत्र दिए। जिनमें से महज छह का त्वरित निस्तारण किया गया। शेष को संबंधित विभाग को हस्तांतरित कर जल्द ही निस्तारण के निर्देश दिए गए।
एक मामले में सभासद मनोज जायसवाल ने पूर्ति निरीक्षक पर अनियमितता व कार्ड बनाने में लीपापोती की शिकायत किया गया। दिवस में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, डीपीआरओ बीबी सिंह, बेसिक जिला शिक्षा सन्तोष कुमार, क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी, कोतवाली प्रभारी विनय प्रकाश और सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।
Mar 16, 2021