जौनपुर : जिला बदर अपराधी को खुटहन पुलिस ने किया गिरफ्तार
खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के क्रम में खुटहन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम मखदूमपुर से जिला बदर अभियुक्त रामफेर वर्मा पुत्र स्व. रामकुमार वर्मा को उसके घर से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।
अभियुक्त रामफेर वर्मा गत 24 दिसम्बर 2020 से जिला बदर अपराधी है जिसे 06 माह की अवधि के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व द्वारा जिला बदर किया गया था किन्तु अवधि पूर्ण न होने पर जिले में मौजूद रहने की सूचना मिली थी। खुटहन पुलिस ने धारा 10 उप्र गुण्डागर्दी नियंत्रण अधिनियम 1970 के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।
# गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 47/21 धारा 10 गुण्डागर्दी नियंत्रण अधिनियम 1970
2. मु0अं0सं0 92/20 धारा 302/307/323/506 भादवी थाना खुटहन जौनपुर
3. मु0अं0सं0 176/20 धारा उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 थाना खुटहन जौनपुर
4. मु0अं0सं0 308/19 धारा 323/452/504/506 भादवी थाना खुटहन जौनपुर
5. मु0अं0सं0 345/19 धारा 406/419/420/504 भादवी थाना खुटहन जौनपुर
6. मु0अं0सं0 312/15 धारा 323/504/324 भादवी थाना खुटहन जौनपुर
7. मु0अं0सं0 68/02 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खुटहन जनपद जौनपुर
8. मु0अं0सं0 233/02 धारा 356/379/120बी भादवि थाना खुटहन जनपद जौनपुर
9. मु0अ0सं0 324/02 धारा 3/25 आर्म एक्ट थाना खुटहन जौनपुर
Mar 06, 2021