जौनपुर : जेल में कैदी की मौत से आक्रोशित बंदियों ने आगजनी कर काटा बवाल
# आईजी, कमिश्नर, जिला प्रशासन समेत कई थानों की फोर्स मौके पर
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
जिला जेल में आज सज़ायाफ्ता कैदी की मौत को लेकर बन्दियों ने शुक्रवार की शाम को जेल प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए जेल में आगजनी करके बवाल कर दिया। बन्दियों के उत्पात से जनपद सहित वाराणसी मंडल के अधिकारी के हाथ-पांव फूल गये। कैदी की मौत की खबर मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया।
कैदी के मौत की खबर मिलते ही कैदियों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। कैदियों ने जेल अस्पताल में तोड़फोड़ करने के बाद उत्पात मचाया है और आगजनी किया। स्थिति को काबू में करने के लिए डीएम, एसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन स्थिति नियंत्रण के बाहर रही। कैदियों द्वारा की जा रही पत्थर बाज़ी के कारण पुलिस को आँसू गैस के गोले छोड़ना पड़ा।
बताते चलें कि रामपुर थाना क्षेत्र के बानीडीह गांव का निवासी बागीश मिश्र उर्फ सरपंच को बीते छह जनवरी को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सज़ा हुआ था। जेलर ने बताया कि कल रात उसकी हालत खराब हो गई उसे पहले जेल के अस्पताल में भर्ती किया गया आज उसकी हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल भेजा गया अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई।
वहीं सजायाफ्ता कैदियों और बंदियों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ की। बैरकों से बाहर आकर कैदियों ने जेल पर कब्जा कर लिया। पगली घंटी बजने के बाद पीएसी सहित कई थानों की फोर्स जेल के अंदर पहुंची। हालात बेकाबू होने पर पुलिस ने कैदियों को नियंत्रित करने के लिए कई राउंड आंसू गैसे के गोले दागे। घंटों तक हंगामा चलता रहा कैदियों ने गैस सिलिंडर को भी कब्जे में ले लिया था।
बताया जा रहा है कि आक्रोशित बंदी अंदर तोड़फोड़ करने के साथ ही पुलिस पर पथराव कर रहे थे। शाम करीब साढ़े 4 बजे डीएम मनीष कुमार वर्मा और एसपी राजकरन नय्यर भी जेल में पहुंचे। ड्रोन कैमरे की मदद से पुलिस जेल के अंदर के हालात की निगरानी कर रही है जेल के बाहर भी सुरक्षा बढ़ाई गई।जिला प्रशासन की ओर से लगातार बन्दियो से बात करने की अपील की जाती रही लेकिन उसका कोई असर बन्दियों पर नहीं था सर्किल गेट बन्द कर पथराव करते रहे।