31.1 C
Delhi
Wednesday, September 27, 2023

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

जौनपुर : जेसीआई इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया वाटर प्लांट का उद्घाटन 

जौनपुर : जेसीआई इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया वाटर प्लांट का उद्घाटन 

शाहगंज।
रविशंकर वर्मा 
तहलका 24×7
            कस्बे के पुराना चौक स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में बुधवार को 150 लीटर क्षमता के आरओ मिनरल वाटर प्लांट और वाटर चिलर का उद्घाटन किया गया। सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा लगवाए गए इस प्लांट का उद्घाटन जेसीआई इंडिया के नेशनल प्रेसिडिंट जेएफएस एम. के. कार्तिकेयन ने किया। यह प्लांट प्रमुख समाजसेवी स्वर्गीय उमाकांत गुप्त की पुण्य स्मृति में उनकी धर्म पत्नी आशा जायसवाल के सहयोग से लगवाया गया।
अध्यक्ष जेसी निर्भय जायसवाल ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र के समग्र विकास लक्ष्यों के तहत बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए संस्था ने सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में शुद्ध और शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए यह प्लांट लगवाया। इसमें समाजसेवी और जेसी सदस्य एचजीएफ आशीष जायसवाल “साजन” का विशेष सहयोग मिला। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएफएस एम.के. कार्तिकेयन ने कहा कि बच्चो का बेहतर स्वास्थ्य आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ करेगा और इस दिशा में संस्था का प्रयास सराहनीय है।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष रचना बंटी सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं और संस्था के प्रयासों की सराहना की। प्रधानाचार्य सूर्य प्रकाश पांडे ने संस्था का आभार जताया। कार्यक्रम संयोजक राम अवतार अग्रहरि ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर 10 मेधावी बच्चों को स्टेशनरी का सामान और उपहार भी वितरित किया। जेसीज बूथ पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जूनियर विंग द्वारा लगवाए गए “नेकी की दीवार” का उद्घाटन किया।
इस दौरान पूर्व अध्यक्ष संजीव जायसवाल, संजय गुप्ता, प्रेम नारायण जायसवाल, हनुमान प्रसाद अग्रहरि, दीपक जायसवाल, रविकांत जायसवाल, दिवाकर मिश्रा, आशीष जायसवाल, धीरज जायसवाल, विकास अग्रहरि, संदीप जायसवाल, सचिव कार्तिक अग्रहरि, उज्ज्वल सेठ, वीरेंद्र जायसवाल, हिमांशु गुप्ता, आशीष सोनी, जेजे आदित्य अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Total Visitor Counter

Total Visitors
33078235
302
Live visitors
3742
Visitors
Today

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

जौनपुर : 20 दिन तक बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

जौनपुर : 20 दिन तक बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति शाहगंज।  एख़लाक खान  तहलका 24x7                रामलीला मंचन,...

More Articles Like This