जौनपुर : जेसीआई खेतासराय संस्कार ने किया साइलेंट वर्कर को सम्मानित
शाहगंज।
ज़ेया अनवर
तहलका 24×7
तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमुनियां स्थित गजराज सिंह इंटर कॉलेज में शनिवार की देर शाम जेसीआई खेतासराय संस्कार द्वारा साइलेंट वर्कर के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे प्रधानाचार्य अतुल कुमार सिंह रहे वहीं कार्यक्रम का संचालन जेसी हसन मेहंदी ने किया। कार्यक्रम संयोजक जेसी नीरज सिंह ने कार्यक्रम को भव्य रूप देकर सफल बनाया।
संस्था के अध्यक्ष जेसी क्षमेन्द्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का मूल उद्देश्य उन साइलेंट वर्कर्स लाइनमैन को सम्मानित करना जो बड़ी खामोशी से अपने कार्यों का निर्वहन करते हैं और हमारे जीवन के सुख से जुड़े हुए हैं। इसी कड़ी में क्षेत्रीय लाइनमैन मोहम्मद इस्लाम व उनके सहयोगी लाइनमैन अली असद को मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य अतुल कुमार सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जेसीआई शाहगंज संस्कार के पूर्व अध्यक्ष जेसी एख़लाक खान, पूर्व अध्यक्ष जेसीआई शाहगंज संस्कार जेसी पंकज सिंह, खेतासराय संस्कार सचिव जेसी साकिब खान, शाहगंज संस्कार पूर्व सचिव जेसी हसन मेहंदी, जेसी मोहम्मद आसिफ, सभाजीत सिंह, पिंटू प्रसाद, दिनेश कुमार सिंह, आशीष सिंह, महेंद्र प्रसाद बिंद आदि लोग उपस्थित रहे।
Feb 20, 2021