जौनपुर : जेसीआई जौनपुर चेतना द्वारा ईपीएस का कराया गया प्रशिक्षण
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
शहर के एक होटल में सामाजिक संस्था जेसीआई जौनपुर चेतना ने इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग की ट्रेनिंग जोन ट्रेनर जेसी जेएफएम रुपेश जायसवाल से संपन्न कराई। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था अध्यक्ष रीता कश्यप द्वारा किया गया जेसी आस्था पाठ जेसी मीरा अग्रहरी द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण में बताया गया कि हम अपने स्पीच को पब्लिक के बीच किस तरह से प्रभावशाली बना सकते हैं साथ ही हमारे अंदर बोलने की कला एवं आत्मविश्वास कैसे जागृत हो और हम अपने स्पीच को प्रभावशाली ढंग से लोगों के बीच बोल सके इसका प्रशिक्षण ट्रेनर के द्वारा बहुत ही सरल व सुंदर ढंग से किया गया।
कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव जेसी अभिलाषा श्रीवास्तव द्वारा किया गया उक्त अवसर पर पूर्व अध्यक्ष जेसी नीतू गुप्ता, अंजू पाठक, चमन जैन, पिंकी जायसवाल, इंदिरा जायसवाल, शालिनी सिंह, शिल्पी जायसवाल, सरिता बैंकर, बबली चौरसिया, ममता गुप्ता शारदा गुप्ता, अंजू जायसवाल, ममता कश्यप, सोनी बैंकर, ममता केसरवानी, संचिता बैंकर, किरण सेठ, शालिनी सेठ, डाली गुप्ता, अफ्सा रियाजुल, सुधा बैंकर, आदि उपस्थित रहे।
Mar 18, 2021