31.1 C
Delhi
Wednesday, September 27, 2023

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

जौनपुर : जेसीआई शाहगंज संस्कार ने 101 हेलमेट वितरित कर बाइक सवारों को किया जागरूक

जौनपुर : जेसीआई शाहगंज संस्कार ने 101 हेलमेट वितरित कर बाइक सवारों को किया जागरूक

# एसडीएम व सीओ ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

# सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित हुआ कार्यक्रम

शाहगंज।
ज़ेया अनवर
तहलका 24×7
                 जेसीआई शाहगंज संस्कार द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रविवार को बाइक सवारों को हेलमेट वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा व क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

जेसीज चौक पर रविवार सुबह आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम श्री वर्मा ने कहा कि जेसीआई शाहगंज संस्कार समय-समय पर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करती है। आए दिन घट रही सड़क दुर्घटनाओं में लाखों लोग असमय ही काल के गाल में समा जाते हैं। इस भयावह स्थिति के चलते दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की भारी पारिवारिक क्षति होती है। यदि लोग यातायात नियमों का पालन करें तो इस नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार ने भी लोगों से अपील किया कि यातायात के नियमों का पालन करें। हेलमेट व सीट बेल्ट का सदैव उपयोग करें। दुर्घटना में किसी व्यक्ति के जान गंवाने से सिर्फ व्यक्तिगत उसके परिवार ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय संपदा का भी नुकसान होता है। कार्यक्रम के दौरान 101 बाइक सवारों को हेलमेट प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष जेसी एख़लाक खान ने किया। अन्त में अध्यक्ष जेसी राजेश चौबे ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

इस दौरान मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी, उप निरीक्षक शितलूराम, उप निरीक्षक किरन मिश्रा, जेसी नीरज सिंह, जेसी विशाल जायसवाल, जेसी राजेश सिंह एडवोकेट, जेसी श्रीश मोदनवाल, जेसी संतोष पांडेय, जेसी क्षेमेंद्र सिंह, जेसी सरफराज सहित संस्था के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Feb 14, 2021

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Total Visitor Counter

Total Visitors
33078452
296
Live visitors
3960
Visitors
Today

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

जौनपुर : 20 दिन तक बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

जौनपुर : 20 दिन तक बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति शाहगंज।  एख़लाक खान  तहलका 24x7                रामलीला मंचन,...

More Articles Like This