जौनपुर : जेसीआई शाहगंज सिटी ने मनाया इंटीग्रिटी डे, लगाया ऑनेस्टी शॉप
# 6 विद्यालयों में बच्चों को दिलाई गई नैतिकता एवं एकता की शपथ
# घासमंडी चौराहे पर लगाया गया ऑनेस्टी शॉप
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा मंगलवार 2 फरवरी को इंटीग्रिटी डे के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर नगर के 6 विद्यालयों में बच्चों को नैतिकता एवं एकता की शपथ दिलाई गई वहीं संस्था ने घासमंडी चौक पर ऑनेस्टी शॉप भी लगाया और लोगों में ईमानदारी की भावना विकसित करने का कार्य किया।
संस्था अध्यक्ष जेसी अविनाश जायसवाल ने बताया कि जेसीआई इंडिया के दिशानिर्देश पर पूरे देश में 2फरवरी को इंटीग्रिटी डे मनाया गया। इसके अंतर्गत नगर के सरस्वती शिशु मंदिर, आदर्श शांति शिक्षण संस्थान, जायसवाल विद्या मंदिर, सनराइज पब्लिक स्कूल, माँ कौशल्या देवी शिक्षण संस्थान एवं रज्जू भैया सरस्वती विद्या मंदिर में कार्यक्रम संयोजक जेसी राम अवतार अग्रहरि, जेसी निर्भय जायसवाल, जेसी आशीष जायसवाल प्रीतम, जेसी दीपक सिंह, जेसी ज्ञानेन्द्र यादव एवं जूनियर जेसीज चेयरमैन जेजे हिमांशु गुप्ता के नेतृत्व में विद्यार्थियों को नैतिकता एवं एकता की शपथ दिलाई गई।
इसके बाद लोगों में ईमानदारी की भावना विकसित करने के लिए घासमंडी चौक पर ऑनेस्टी शॉप लगाया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि वीरेन्द्र सिंह बंटी एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष जेसी दिनेश चंद्र गांधी ने फीता काटकर किया। पूर्व अध्यक्ष जेसी सौरभ सेठ ने लोगों को ऑनेस्टी शॉप की अवधारणा एवं उसके उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में ईमानदारी भावना विकसित करना है। अन्त में सचिव जेसी वीरेन्द्र जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष जेसी दीपक जायसवाल, जेसी दिवाकर मिश्रा, जेसी जेसी अनूप गुप्ता, जेसी आशीष जायसवाल, जेसी बाला जी राव, जेसी अनूप सेठ, जेसी अश्विनी अग्रहरि, जेसी सर्वेश चौरसिया, जेसी हरेंद्र यादव, जेजे अश्विनी यादव समेत जेजे की पूरी टीम उपस्थित रही।
Feb 02, 2021