जौनपुर : जेसी सौरभ सेठ व जेसी दीपक जायसवाल बने जेसीआई जोन कोआर्डिनेटर
शाहगंज।
राजकुमार अश्क
तहलका 24×7
अन्तराष्ट्रीय सामाजिक संस्था जेसीआई के जोन 3 मे जेसीआई शाहगंज सिटी के आईपीपी जेसी सौरभ सेठ व पीपी जेसी दीपक जायसवाल को जोन 3 का कोआर्डिनेटेर बनाए जाने की सूचना पाते ही जेसीआई शाहगंज सिटी में खुशी कि लहर दौड़ गई। जेसीआई शाहगंज सिटी के सभी जेसी साथियों लोग ने दोनो पूर्व अध्यक्षों को बधाई दी। बताते चलें कि जेसी सौरभ सेठ ने कोरोना काल के समय समाज मे अपना बेहतरीन सहयोग दे कर जेसीआई शाहगंज सिटी को नये आयाम तक पहुंचाया है। बधाई देने वालों मे जेसी अविनाश जायसवाल, जेसी दिवाकर मिश्र, जेसी दीपक सिंह, जेसी अनुप सेठ, जेसी वीरेन्द्र, जेसी राम अवतार, जेसी निर्भय, जेसी अश्विनी प्रमुख रहे।
Feb 05, 2021