22.1 C
Delhi
Sunday, March 23, 2025

जौनपुर : जौनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चार अन्तर्जनपदीय बदमाश धराए

जौनपुर : जौनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चार अन्तर्जनपदीय बदमाश धराए

# कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार, कब्जे से 2 तमंचा व 4 कारतूस बरामद

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजीव कुमार मिश्र मय हमराह एवं एसओजी प्रभारी निरीक्षक पर्व कुमार सिंह मय टीम व उप निरीक्षक रामजनम यादव सर्विलासं प्रभारी मय टीम द्वारा सिपाह तिराहे के पास से अन्तर्जनपदीय शूटर जो कि जनपद गाजीपुर में पति पत्नी की हत्या करने जा रहे थे को अवैघ असलहो व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में से आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि मेरे पिताजी तीन भाई है मेरे बड़े पिता एवं माता जिनके हिस्से की 08 एकड़ जमीन है। अपने हिस्से की 08 एकड़ जमीन गाँव के ही सुमन्त सिंह को बेचने वाले है मौजूदा समय मे इसकी कीमत करीब 02 करोड़ रुपया है और जमनिया में एक मकान है जिसकी कीमत लगभग 50-60 लाख है। उसको अपने साले को देना चाह रहे है, मेरे बड़े पिता की कोई सन्तान नही है। आनन्द कुमार सिंह ने सम्पत्ति का वारिस बनने के लिए अपने बड़े पिता एवं माता की हत्या करने की बात अपने दोस्त दीपक सिंह से बतायी तो दीपक ने कहा कि मैं शूटरों की व्यवस्था करता हूँ काम हो जायेगा।

इसके लिए शूटरो को 10 लाख रुपया देना तय हुआ था। असलहो की भी व्यवस्था हो गयी है। दीपक और आनन्द के द्वारा इस हत्या कांड को अन्जाम देने के लिए शुभम सिंह उर्फ रजनीश सिंह व सुरेन्द्र यादव उर्फ राजित उर्फ लम्बू से बात तय हुई तथा दोनो शूटर हत्या करने के लिए तैयार हो गये। आनन्द और दीपक दोनों शूटर को लेकर जौनपुर से जमनिया ले जाते जहाँ उपरोक्त पति-पत्नी की हत्या होनी थी। इसी वजह से रविवार की देर रात आनन्द सिंह, दीपक के साथ शूटर शुभम सिंह व लम्बू यादव से मिला तथा चारो बस से सोमवार गाजीपुर जाकर जमनिया पहुंचते और वहाँ आनन्द अपने बड़े पिता व बड़ी माता की पहचान करवाता और घर दिखाता हत्या होने के बाद इनको रुपया देता।

उपरोक्त के आधार पर चारों अभियुक्तों के विरुद्ध स्थानीय थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 36/21 में धारा 315, 120बी भादवि पंजीकृत किया गया। एवं अभियुक्त शुभम सिंह के कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर जिसकी बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 37/21 में धारा 3/25 पंजीकृत किया गया। अभियुक्त सुरेन्द्र यादव उर्फ राजित उर्फ रंजीत यादव उर्फ लम्बू पुत्र विजय बहादुर यादव निवासी राजेपुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर के कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर जिसकी बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 38/21 में धारा 3/25 पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त दीपक सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह उर्फ जंगबहादुर सिंह निवासी मनहन थाना जलालपुर जनपद जौनपुर के कब्जे से दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर जिसकी बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 39/21 में धारा 3/25 पंजीकृत किया गया। अभियुक्त आनन्द कुमार सिंह पुत्र प्रभु नारायन सिंह निवासी सराय थाना रामगढ़ जनपद कैमूर राज्य बिहार के कब्जे से दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर जिसकी बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 40/21 में धारा 3/25 पंजीकृत किया गया।

# गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1. शुभम सिंह उर्फ रजनीश सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह निवासी कोतवालपुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर।
2. सुरेन्द्र यादव उर्फ राजित उर्फ रंजीत यादव उर्फ लम्बू पुत्र विजय बहादुर यादव निवासी राजेपुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर।
3. दीपक सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह उर्फ जंगबहादुर सिंह निवासी मनहन थाना जलालपुर जौनपुर।
4. आनन्द कुमार सिंह पुत्र प्रभु नारायन सिंह निवासी सराय थाना रामगढ़ जनपद कैमूर राज्य बिहार।

# आपराधिक इतिहास

* अभियुक्त शुभम सिंह उर्फ रजनीश सिंह

1.मु0अ0सं0 05/19 धारा 379/411 भादवि थाना जलालपुर जनपद जौनपुर
2. मु0अ0सं0 122/18 धारा 323/504/506 भादवि व 3(1)द SC/ST Act थाना जलालपुर जनपद जौनपुर
3. मु0अ0सं0 338/19 धारा 460 भादवि थाना जलालपुर जनपद जौनपुर
4. मु0अ0सं0 1369/17 धारा 323/504/506 भादवि व 3(1)द SC/ST Act थाना जलालपुर जनपद जौनपुर
5. मु0अ0सं0 36/21 धारा 115/120 बी भादवि थाना कोतवाली, जनपद जौनपुर
6. मु0अ0सं0 37/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली, जनपद जौनपुर

* अभियुक्त सुरेन्द्र यादव उर्फ राजित उर्फ रंजीत यादव उर्फ लम्बू

1. मु0अ0सं0 68/18 धारा 363/366 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना जलालपुर जौनपुर
2. मु0अ0सं0 36/21 धारा 115/120 बी भादवि थाना कोतवाली, जनपद जौनपुर
3. मु0अ0सं0 38/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली, जनपद जौनपुर

* अभियुक्त दीपक सिंह

1. मु0अ0सं0 36/21 धारा 115/120 बी भादवि थाना कोतवाली, जनपद जौनपुर
2. मु0अ0सं0 39/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली, जनपद जौनपुर

* अभियुक्त आनन्द कुमार सिंह

1. मु0अ0सं0 36/21 धारा 115/120 बी भादवि थाना कोतवाली, जनपद जौनपुर
2. मु0अ0सं0 40/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली, जनपद जौनपुर
Feb 01, 2021

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

रविवार को जिले में होगा कायस्थ समाज का महा समागम और शपथ ग्रहण समारोह 

रविवार को जिले में होगा कायस्थ समाज का महा समागम और शपथ ग्रहण समारोह  # प्रदेश के कई कायस्थ  नेताओं...

More Articles Like This