जौनपुर : ज्ञाना इंटरनेशनल प्ले स्कूल के बच्चों ने जमकर खेली होली
शाहगंज।
रविशंकर वर्मा
तहलका 24×7
नगर के पश्चिमी कौड़िया मोहल्ले स्थित ज्ञाना इंटरनेशनल प्ले स्कूल में बच्चों ने जमकर अबीर गुलाल की होली खेली। होली के त्योहार की छुट्टियों से पहले स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की होली का इंतजाम किया, जिसमें बच्चों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया और होली की शुभकामनाएं दीं।

प्रधानाचार्य डॉ अनामिका मिश्रा ने कहा कि बच्चों को केमिकल युक्त गहरे रंगों से बचने और रंगों से आंख जैसे संवेदनशील अंगों को बचाने की जानकारी दी गई। निदेशक दिवाकर मिश्रा ने बताया कि होली सद्भाव और रंगभरा त्योहार है। हम सभी को इसे गरिमा के साथ मनाना चाहिए। इस होली के कार्यक्रम को सफल बनाने में सिमरन अग्रहरी, रागिनी यादव, प्रतिमा जायसवाल सहित अन्य अध्यापिका व स्कूल स्टाफ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।