जौनपुर : ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से 25बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
नगर के पोस्ट आफिस मोहल्ले से सटे गेहूं के खेत में मंगलवार की दोपहर बाद ट्रांसफार्मर की चिंगारी से आग लग गई। जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जब तक अग्निशमन दल पहुंचता तब तक लगभग 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पोस्टर आफिस मोहल्ले की आबादी से सटे खेत में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी गोला बाजार मोहल्ला निवासी ओमप्रकाश यादव के गेहूं के खेत में गिरी। एक चिंगारी ने उनकी गेहूं की फसल को चपेट में ले लिया। तेज पछुवाँ हवा के चलते खेत से उठती आग की लपटें इतनी तेजी से गेहूं की फसलों को अपनी चपेट में ले लिया कि आग रेलवे लाइन के किनारे तक पहुंच गई। लोगों को बुझाने का मौका तक नहीं मिला। हालांकि फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ लोगों ने ट्यूबवेल चलाकर आग बुझाने की कोशिश की।
इस अगलगी की घटना में ओमप्रकाश यादव, बृजेश, राम अचल, शोभनाथ, सुखराम, पारस, सुरेश यादव, लालचंद, दिवाकर यादव, जियालाल, अच्छेलाल, धर्मेंद्र, शिवधारी, राम अवध, जवाहिर, लालजी कन्नौजिया, राजेन्द्र यादव समेत डेढ़ दर्जन से अधिक किसानों की साल भर की मेहनत की कमाई पल भर में आग का निवाला बन गई।
Mar 30, 2021