जौनपुर : ट्राली से गिरकर मजदूर की हुई दर्दनाक मौत
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
नगर के अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली से उतरते समय गिरने से घायल मजदूर की मौत हो गई। घटना में मजदूर के सिर में चोट आई थी।
आजमगढ़ जनपद सीमा से सटे बहिरापार, खैरूद्दीन पुर गांव निवासी रत्ती लाल यादव (22) पुत्र चंदेलाल जो नगर के चिरैया मोड़ स्थित बालाजी बिल्डिंग मैटेरियल पर मजदूरी करता था। गुरुवार की सुबह 10 बजे ट्रैक्टर की ट्राली पर लदे बालू के ऊपर से उतरते समय अचानक असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए स्थानीय राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग मजदूर का शव अपने साथ घर लेकर चले गए।
Mar 18, 2021