जौनपुर : ट्रैक्टर की चपेट में आने से छात्रा की दर्दनाक मौत
शाहगंज।
राजकुमार अश्क
तहलका 24×7
क्षेत्र अंतर्गत इमरानगंज बाजार के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए स्थानीय राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उक्त छात्रा की हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
क्षेत्र के सिधाई गांव निवासी सुरेंद्र यादव की पुत्री प्रियांशी (14) जो कक्षा आठ की छात्रा है शनिवार की दोपहर करीब एक बजे वह स्कूल से पैदल घर वापस जा रही थी। इमरानगंज बाजार के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए चिकित्सालय लाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शाम को जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
Feb 13, 2021