जौनपुर : ट्रैक्टर की चपेट में आने से अधेड़ गम्भीर रूप से घायल
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
क्षेत्र अंतर्गत खुटहन मार्ग पर रविवार की दोपहर सवारी गाड़ी की प्रतीक्षा में खड़े एक मरीज को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में लेकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर मौजूद परिजनों ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उक्त घायल की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थानांतर्गत कालेपुर गांव निवासी मुन्नर (55) बड़नपुर गांव स्थित आंख अस्पताल में अपनी आंख दिखाने के लिए जा रहा था कि वह नगर के खुटहन मार्ग पर सवारी गाड़ी का इंतजार कर रहा था कि इधर से गुजर रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद परिजनों ने उक्त घायल को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
Feb 13, 2021