जौनपुर : ट्रॉफी मेडल मिलते ही खिले मेधावियों के चेहरे
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
क्षेत्र अंतर्गत महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज मानीकलां के प्रांगण में अपने कक्षा में प्रथम, द्वितीय,एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के सम्मान में अंकपत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षक, अभिभावक, गांव के वरिष्ठ नागरिक की उपस्थिति में विद्यालय के प्रबन्धक साहू जयप्रकाश गुप्त ने छात्रों को सम्मानित किया।

अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी, मेडल देकर सम्मानित किया तथा ईश्वर से प्रार्थना कर समस्त बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक हरिविलास गुप्त, गिरधारी यादव, जयंत कुमार अस्थाना, कृष्ण शर्मा, गंगादीन बिन्द, ओमप्रकाश यादव, अंबिका प्रसाद यादव, कामता प्रसाद यादव, अखिलेश कुमार, चंद्रेश कुमार, अमृतलाल, विपिन भूषण, अंजू देवी, रेखा देवी, रीना देवी, स्नेह लता, हिना परवीन, सबीला, हकीमुद्दीन, श्यामजी मोदनवाल, नरसिंह बिन्द, प्रदीप सोनकर, सुदर्शन सोनकर भारी संख्या में महिला अभिभावक उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।