जौनपुर : डीएम ने किया सीएमओ कार्यालय का औचक निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा निर्देश
# अनुपस्थित कर्मचारियों से गैरहाजिर रहने का मांगा स्पष्टीकरण
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत डॉ बद्री विशाल पांडेय, कनिष्ठ सहायक विवेक मौर्य, अपर शोध अधिकारी मणीन्द्र प्रताप सिंह, कनिष्ठ सहायक राजशेखर तिवारी अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, आलमारियों का रख-रखाव ठीक से किया जाए, पत्रावलियों का रख-रखाव अच्छे से किया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा कोल्डचेन रूम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सेल, प्रधानमंत्री जन आरोग्य सेल का निरीक्षण किया। आयुष्मान योजना के तहत अस्पतालों में इलाज करा रहे मरीजों पर आने वाले औसत खर्च की जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने जनपदीय कोविड-19 वैक्सीन स्टोर का निरीक्षण करते हुए कोविशील्ड वैक्सीन स्टोरेज मशीन की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार को निर्देश दिया कि आयुष्मान योजना के तहत मरीजों के इलाज में वृद्धि लायी जाए। डॉ जियाउल हक से कोरोना केस की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर डॉ आई.एन. तिवारी, डॉ राजीव यादव, डॉ नरेंद्र सिंह, डॉ सत्यनारायण हरीशचंद्र, धीरज यादव, हिमाशु शेखर सिंह उपस्थित रहे।
Mar 09, 2021