जौनपुर : डीएम ने जल जीवन मिशन के कार्यों का किया निरीक्षण
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को शाहगंज ब्लाक के कुहिया गांव में जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने इसे योजना को जल्द पूरा कराने का बीडीओ को निर्देश दिया।शाहगंज ब्लाक के कुहिया गांव में ग्रामीणों को स्वच्छ जल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन के तहत कार्य कराया जा रहा है।

जिसका निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने पाइप लाइन, ट्यूबवेल और निर्माणाधीन पानी की टंकी के कार्यों को देखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बिछाई जा रही पाइप, पाइप लाइन की नाली की लंबाई और गहराई को देखा। उन्होंने इस मिशन को जल्द पूरा करने का बीडीओ नंदलाल कुमार को निर्देश दिया। यहां से वह तरसावां गांव पहुंचे। जहां निर्माणाधीन अमृत सरोवर को देखा। अमृत सरोवर में सिर्फ एक तरफ सीढ़ी बनाई गई थी। डीएम ने अमृत सरोवर के दूसरे छोर पर भी सीढ़ी बनाने का निर्देश दिया। इस दौरान सचिव व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।