जौनपुर : डीजे का रास्ता रोकने पर हुई मारपीट, आधा दर्जन घायल
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
क्षेत्र अंतर्गत तारगहना गांव में होली के दिन डीजे ले जाते समय रास्ता रोकने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन घायल हो गए।घायलों का एक निजी चिकित्सक से उपचार कराया गया। मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है।

तहलका प्रतिनिधि के अनुसार तारगहना गांव लोग होली के रंग में सराबोर थे। होली की खुशी में डीजे की व्यवस्था की गई थी। संगीत पर डीजे रास्ते से जा रहा था तो एक व्यक्ति ने रास्ते में बाइक खड़ी कर डीजे जाने से रोक दिया। डीजे बुकिंग कराने वालों ने रास्ता खाली करने को कहा तो विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों से लाठी डंडे चलने लगे। जिसमें एक पक्ष से गुलाब सोनकर, अशर्फी सोनकर, भगेलू तथा दूसरे पक्ष से लोचन सोनकर समेत कुल आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मारपीट होते देख डीजे संचालक डीजे लेकर मौके से भाग लिया।