जौनपुर : तमंचा-कारतूस के साथ गो-तस्कर गिरफ्तार
खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
पुलिस ने कुख्यात गो-तस्कर को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर एक बाइक भी बरामद किया है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह व एसआई राजित राम यादव पुलिस टीम के साथ मंगलवार की शाम गश्त पर निकले थे। मरहट पुलिया पर सामने से बाइक से आ रहे खेतासराय थाना क्षेत्र के मानीकलां गांव निवासी शहाबुद्दीन को रुकने का इशारा किया। वह पुलिस टीम देख पीछे की तरफ भागने लगा। घेराबंदी कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। तलाशी में उसके पास से 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित का चालान कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शहाबुद्दीन के विरुद्ध खुटहन व खेतासराय थानों में हत्या के प्रयास, गो-वध निवारण, पशु क्रूरता अधिनियम, धोखाधड़ी, क्रिमिनल लाॅ एक्ट, मारपीट व आर्म्स एक्ट की धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।