जौनपुर : तीन दिन से खड़ी लावारिस बाइक को पुलिस ने कब्जे में लिया
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
आदर्श कन्या इण्टर कालेज के पास तीन दिन से लावारिस खड़ी बाइक को पुलिस ने मंगलवार को कब्जे में ले लिया। बिना नंबर की मिली बाइक के मालिक की पुलिस तलाश कर रही है। बताया जाता है कि हीरो कंपनी की एक नई बाइक कन्या विद्यालय के पास खड़ी मिली। यह बाइक वहां तीन दिन से खड़ी बताई जा रही है। बाइक पर धूल जमा देख किसी ने फोटो के साथ सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस हरकत में आई तो मौके पर पहुंच कर बाइक को कब्जे में ले लिया। हैरत है कि तीन दिन बिना नंबर की बाइक लावारिस हालत में खड़ी रही। लेकिन पुलिस की उस पर नजर तक नहीं पड़ी। फिलहाल इंजन और चेचिस नंबर के सहारे पुलिस पता करा रही है।
Mar 09, 2021