23.1 C
Delhi
Tuesday, December 5, 2023

जौनपुर : तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चार वाहन बरामद

जौनपुर : तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चार वाहन बरामद

सुइथाकलां। 
उपेन्द्र सिंह
तहलका 24×7 
                सरपतहां थाना पुलिस ने तीन अंतर्जनपदीय कुख्यात चोरों को शुक्रवार की रात चेकिंग के दौरान डेहरी नहर पुलिया से गिरफ्तार कर लिया। उनके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। इनके पास से चोरी के चार वाहन, 44900 रुपये और बड़ी संख्या में चोरी के वाहनों के पार्ट्स व स्क्रैप बरामद हुए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) बृजेश कुमार ने बताया थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान भगासा से खुटहन की तरफ जा रहे संदिग्ध चार पहिया व दोपहिया वाहन सवार आते दिखे। पीछे दो बाइक पर सवार तीन संदिग्ध बाइक छोड़कर भाग गए जबकि बोलेरो व मार्शल में सवार तीन आरोपितों को पुलिस ने धर दबोचा। दोनों बाइक भी पुलिस ने कब्जे में ले ली। गिरफ्तार आरोपितों में गैरवाह (शाहपुर) निवासी राम प्रताप वर्मा, बुमकहां निवासी प्रताप गौतम व वाराणसी के मिर्जामुराद के पूरे कछवां रोड निवासी दया शंकर भारती हैं। इनके पास से 44,900 रुपये मिले। वाहनों से चार बोरी मैदा, दो बोरी चोकर, कई वाहनों के भारी मात्रा में पार्ट्स व स्क्रैप बरामद हुए। पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि बरामद वाहन चोरी के हैं।
उन्होंने बताया राम प्रताप वर्मा व प्रताप गौतम के विरुद्ध सरपतहां, शाहगंज व चंदवक थानों में चार जबकि दयाशंकर भारती के विरुद्ध अंबेडकर नगर व प्रयागराज जिलों के विभिन्न थानों में 20 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली टीम में एसआइ सच्चिदानंद, एसआइ लक्ष्मण सिंह, एसआइ सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल लालधर यादव, कांस्टेबल दिनेश कुमार गौड़, सुमंत गौड़, विजय सिंह, सर्वेश गौड़ व दिग्विजय यादव रहे। मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया गया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

35815916
Total Visitors
300
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

हरदोई : विक्षिप्त पति का हाथ-पांव बंधवाकर पत्नी ने फेंका सड़क पर

हरदोई : विक्षिप्त पति का हाथ-पांव बंधवाकर पत्नी ने फेंका सड़क पर हरदोई, लखनऊ। तहलका 24x7            ...

More Articles Like This