जौनपुर : तेज आंधी तूफान व भारी बारिश से उजड़ा गरीबों का आशियाना
# आपदा में एक मवेशी की मौत, चार लोग घायल
खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
घनघोर काले बादलों के बीच मंगलवार की दोपहर में हुई भारी बारिश व तेज आंधी तूफान की वजह से क्षेत्र के कई गॉवों में गरीबों के रिहायशी छप्पर, सीमेंट का पतरा समेत कच्ची दीवार जमीदोंज हो गयी। इस आपदा में एक मवेशी की मौत हो गयी जबकि चार लोग घायल बताये जाते है। जिनका उपचार निजी चिकित्सक के यहां चल रहा है।

मोजूपुर गॉव निवासी अर्जुन यादव का रिहायशी छप्पर एवं सीमेंट के पतरे का मकान था। जिसमे उनका परिवार व मवेशी गुजर बशर कर रहे थे। मंगलवार को अचानक आयी भारी बारिश व तेज तूफान के कारण उनका आशियाना ढह गया। उसमें रखा खाने पीने का अनाज, कपड़ा, बिस्तर समेत अन्य सामान भीगकर खराब हो गया। इस दौरान उसमें रहने वाले अर्जुन यादव, सुमित्रा, चंद्रकला व पिंकी यादव घायल हो गये।










