21.1 C
Delhi
Friday, December 1, 2023

जौनपुर : तेज आंधी तूफान व भारी बारिश से उजड़ा गरीबों का आशियाना

जौनपुर : तेज आंधी तूफान व भारी बारिश से उजड़ा गरीबों का आशियाना

# आपदा में एक मवेशी की मौत, चार लोग घायल

खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
              घनघोर काले बादलों के बीच मंगलवार की दोपहर में हुई भारी बारिश व तेज आंधी तूफान की वजह से क्षेत्र के कई गॉवों में गरीबों के रिहायशी छप्पर, सीमेंट का पतरा समेत कच्ची दीवार जमीदोंज हो गयी। इस आपदा में एक मवेशी की मौत हो गयी जबकि चार लोग घायल बताये जाते है। जिनका उपचार निजी चिकित्सक के यहां चल रहा है।

मोजूपुर गॉव निवासी अर्जुन यादव का रिहायशी छप्पर एवं सीमेंट के पतरे का मकान था। जिसमे उनका परिवार व मवेशी गुजर बशर कर रहे थे। मंगलवार को अचानक आयी भारी बारिश व तेज तूफान के कारण उनका आशियाना ढह गया। उसमें रखा खाने पीने का अनाज, कपड़ा, बिस्तर समेत अन्य सामान भीगकर खराब हो गया। इस दौरान उसमें रहने वाले अर्जुन यादव, सुमित्रा, चंद्रकला व पिंकी यादव घायल हो गये।

जिनका उपचार निजी चिकित्सक के यहां चल रहा है। पल भर में पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया। वहीं शेखूपुर गॉव निवासी सुबास यादव की कच्ची दीवार की पशुशाला भरभराकर धराशायी हो गयी। उसमे बंधी एक पड़िया की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरी पड़िया बुरी तरह घायल हो गयी। जिसका उपचार निजी चिकित्सक की देखरेख में चल रहा है।
गौसपुर गॉव निवासी रामअजोर मौर्य का रिहायशी छप्पर गिर गया। जिसके कारण उसमे रखा अनाज व खाने पहनने की अन्य वस्तुएं भीगकर खराब हो गयी। ग्रामीणों का कहना है कि इस आपदा से गरीबो का कई हजार रुपये का नुकसान हुआ है। जिसकी भरपाई करना सरकारी मदद के बिना असम्भव है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

35764725
Total Visitors
502
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

जौनपुर : दोहरे हत्या कांड ने पकड़ा तूल, प्रजापति समाज ने निकाला कैंडल मार्च

जौनपुर : दोहरे हत्या कांड ने पकड़ा तूल, प्रजापति समाज ने निकाला कैंडल मार्च # दो सगे भाइयों की निर्मम...

More Articles Like This