जौनपुर : तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, साथी गम्भीर रूप से घायल
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत विसेशरपुर चौकिया तिराहे के पारस मेमोरियल के निकट तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बजाज सीटी 100 मोटरसाइकिल जिसका नंबर यूपी 62 BC 1571 है, उक्त मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक सोनू प्रजापति पुत्र फिरतू उम्र 21 वर्षीय निवासी मोझीपुर थाना खुटहन की हुई मौके पर मौत तथा दूसरा युवक अमरजीत यादव पुत्र राम सागर यादव निवासी मोझीपुर थाना खुटहन की स्थिति हुई गंभीर जिसे जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां चिकित्सक द्वारा उपचार चल रहा है।
दुर्घटना के बाद शाहगंज जौनपुर मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थी किंतु मौके पर पहुंची लाइनबाजार थाना पुलिस व चौकियाँ चौकी प्रभारी विनोद कुमार अंचल ने सड़क दुर्घटना के शिकार हुए घायल युवक व मृतक के शव को जिला चिकित्सालय भेज यातायात सुचारु रुप से चालू कराया। पुलिस ने सोनू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्यवाही में जुटी रही।
Mar 13, 2021