जौनपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी
# 15 अप्रैल को मतदान, मतगणना 2 मई को
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अधिसूचना जारी कर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष वर्मा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन, नामांकन की समीक्षा, नामांकन की वापसी, चुनाव चिन्ह आवंटन, मतदान एंव मतगणना की तिथि निर्धारित कर दी गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक नामांकन की तिथि 03 अप्रैल से 04 अप्रैल को सुबह 08 बजे से लेकर सांय 05 बजे तक निर्धारित किया गया है। नामांकन पत्रों की समीक्षा 05 अप्रैल से 06 अप्रैल को सुबह 08 बजे से कार्य समाप्ति तक निष्पादित होगा। वहीं नामांकन वापसी 07 अप्रैल को सुबह 08 बजे से अपराह्न 03 बजे तक होगा। चुनाव चिन्ह का आवंटन 07 अप्रैल को अपराह्न 03 बजे से कार्य समाप्ति तक होगा। वहीं मतदान 15 अप्रैल को सुबह 07 बजे सांत 06 बजे तक होना सुनिश्चित हुआ है। मतगणना 02 मई को प्रातः 08 बजे से कार्य समापन तक सम्पादित होगा।
Mar 26, 2021