जौनपुर : दिव्यांगों को दिया गया आवास स्वीकृत प्रमाणपत्र
# प्रमाणपत्र पाकर लाभार्थियो के खिले चेहरे
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
सीएम आवास योजना के तहत मंगलवार को सोंधी ब्लाक सभागार में आवास स्वीकृत प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें 54 दिव्यांग लाभार्थियों को आवास स्वीकृत प्रमाणपत्र दिया गया। प्रमाणपत्र मिलते ही लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे।

बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय सिंह विद्यार्थी ने कहा कि “भाजपा सरकार गरीबों की हितैषी है बिना किसी भेदभाव के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों को मिल रहा है। गांव की समस्या को चिन्हित करके मौके पर ही निस्तारित किया जा रहा है जिसे ग्राम सभाओं के विकास के साथ पंचायतों को मजबूत किया जा रहा है। उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। जो साकार द्वारा विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
इस वित्तीय वर्ष में शाहगंज सोंधी ब्लाक में 397 दिव्यांग लाभार्थियों का चयन किया गया है। स्वीकृत प्रमाणपत्र लेने के लिए लाभार्थी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे भाजपा नेता विजय सिंह विद्यार्थी और बीडीओ जितेन्द्र प्रताप सिंह ने लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किया। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह, विनय सिंह, योगेश सिंह, हरिश्याम वर्मा, दुर्गेश शर्मा, उमेश यादव, मो. फैसल, मीना रानी, अजय यादव मौजूद रहे।