21.1 C
Delhi
Friday, October 10, 2025

जौनपुर : दोहरे हत्या कांड ने पकड़ा तूल, प्रजापति समाज ने निकाला कैंडल मार्च

जौनपुर : दोहरे हत्या कांड ने पकड़ा तूल, प्रजापति समाज ने निकाला कैंडल मार्च

# दो सगे भाइयों की निर्मम हत्या के मामले में न्याय की उठी मांग

# किसी जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी ने नहीं व्यक्त की शोक संवेदना

खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
नगर के बभनौटी मोहल्ले में प्रजापति समाज के दो सगे भाइयों की निर्मम हत्या करने के मामले में प्रजापति समाज व अन्य लोगों ने क़स्बे में कैंडिल जुलूस निकाला। जिसमें शासन-प्रशासन और राजनीतिज्ञों पर सवाल खड़ा किया। पुलिस के सख्त पहरे के बीच निकला कैंडल जुलूस पुरानी बाज़ार व मुहल्ले तक सीमित रहा। पीड़ित परिवार के साथ न्याय और आरोपियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की गई।

प्रजापति समाज के जिला महासचिव विनोद प्रजापति के नेतृत्व में संगठन और मुहल्ले के लोगों ने मोहल्ले से जुलूस निकालकर पुरानी बाजार होकर समाप्त हो गया। इस दौरान मृतक के माता मनभावती, बहन विनीता और पिता फूलचन्द्र भी शामिल हुए। इस दौरान महासचिव विनोद प्रजापति ने कहा कि तीन दिन के बाद भी कोई उच्चाधिकारी ना तो कोई जनप्रतिनिधि इस दुःख की घड़ी में संवेदना व्यक्त करने के लिए नहीं परिवार को सांत्वना देने के लिए आगे नहीं आया। उन्होंने कठोर कार्यवाही के साथ परिजनों की आर्थिक मदद की मांग किया तथा घटना की मर्हमत किया। इस दौरान अमित विश्वकर्मा, संजीव प्रजापति, हरिकेष प्रजापति, अरविंद यादव, सुनील कन्नौजिया, संजय प्रजापति, मनोज प्रजापति, सोनू यादव, अतुल प्रजापति, सहादुर प्रजापति समेत भारी संख्या में लोग शामिल रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

नाले में मिला युवक का शव, फैली सनसनी

नाले में मिला युवक का शव, फैली सनसनी # हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी जौनपुर। गुलाम साबिर तहलका 24x7      ...

More Articles Like This