जौनपुर : धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचाने पर वसीम रिज़वी के ख़िलाफ़ दी तहरीर
शाहगंज।
ज़ेया अनवर
तहलका 24×7
इस्लाम धर्म के पवित्र ग्रन्थ कुरआन पाक से 26 आयतों को हटाने की याचिका दायर करने व सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान देने वाले पूर्व मंत्री वसीम रिज़वी के खिलाफ़ समाज सेविका ने सोमवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुक़दमा दर्ज करने की मांग की है।
हेल्पिंग हैंड सोसायटी की अध्यक्ष सैयद शबनम रिज़वी के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे लोगों ने पूर्व मंत्री वसीम रिज़वी के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। तहरीर में कहा कि सोशल मीडिया पर वसीम रिज़वी ने मुस्लिम समुदाय की आस्था पर ठेस पहुंचाया है। मुसलमानों को कट्टर और आतंकवादी बताया जो किसी भी सूरत में जायज नहीं है।
कहा इस्लाम धर्म का पवित्र ग्रन्थ कुरआन पाक वसीम या उसके पूर्वजों का लिखा नही है। वो अल्लाह की किताब है। वसीम रिज़वी की इस हरकत से इस्लाम धर्म के मानने वाले करोड़ों लोगों की भावना आहत हुई है। किसके लिए उसपर कठोर कार्रवाई हो। इस मौके पर मौलाना शौकत, दरखशां रिज़वी, डा. अबरार हुसैन, असलम कुरैशी आदि रहे।
Mar 15, 2021