जौनपुर : धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण की बहरी
# कलाकारों की प्रस्तुति पर पूरी रात झूमने को मजबूर हुए भक्त
शाहगंज।
एख़लाक खान
तहलका 24×7
श्री कृष्ण जन्मोत्सव के बाद मंगलवार की रात नगर के जेसीज चौक स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर श्री कृष्ण बहरी का भव्य आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर मंदिर को सजावट के साथ भव्य रूप दिया गया। पूरी रात कृष्ण भक्तों का जमावड़ा रहा।

विधि विधान के साथ मंदिर में पूजन अर्चन के बाद विशाल भंडारे में हज़ारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। सुल्तानपुर से आई किरण झांकी के कलाकारों ने विभिन्न झांकियां प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। राधा कृष्ण, महादेव और पवन पुत्र हनुमान की आकर्षक झांकी पर भक्त जय जयकार करते रहे। समारोह में राधे राधे की मधुर गीत पर कृष्णभक्त देर रात तक थिरकते और झूमते रहे।

इस मौके पर शीम प्रकाश अग्रहरि सिम्पू, राजकुमार अग्रहरि भोनू, अनुराग मिश्रा, संतोष पांडेय, विनोद कुमार, महेन्द्र कुमार, सोनू, विक्की, अभिषेक आदि का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।