जौनपुर : ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुआ रेंजर्स शिविर का आयोजन
शाहगंज।
राजकुमार अश्क
तहलका 24×7
क्षेत्रीय राजकीय महिला महाविद्यालय में संचालित हो रहे रेंजर्स के पांच दिवसीय शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई। महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ मोती चंद्र यादव ने स्काउट ध्वज फहराया। ध्वज शिष्टाचार के पश्चात प्रथम सत्र में प्रवेश तथा निपुण कोर्स के शिविरार्थियों को बीपी 6 तथा मार्च पास्ट का अभ्यास कराया गया।
द्वितीय सत्र में रेंजर्स को भारत स्काउट गाइड आंदोलन के इतिहास से परिचय कराया तथा स्काउट प्रतिज्ञा, वर्दी, ध्वज गीत, प्रार्थना के विषय में जानकारी दी गयी। कैम्प फायर सत्र में रेंजर्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अभ्यास किया। इस अवसर पर रेंजर्स प्रभारी डॉ पूजा गुप्ता, डॉ. संजय वर्मा, डॉ ओमप्रकाश, प्रो अखिलेश, डॉ संदीप कुमार यादव, प्रो अविनाश चंद्र यादव, डॉ सर्वजीत सिंह, डॉ रवि प्रकाश, शिखा त्रिगुणायत, संतोष, सुरेश, रत्नेश तथा अनुराग उपस्थित रहे।
Feb 17, 2021