जौनपुर : नवयुवक की सक्रियता से बची बछिया की जान
शाहगंज।
ज़ेया अनवर
तहलका 24×7
क्षेत्र के पक्खनपुर गांव स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 63C के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक बछिया गम्भीर रूप से घायल होकर रेलवे लाइन के समीप खंदक में पड़ी कराह रही थी। बुधवार की सुबह उधर से गुजर रहे कुड़ियारी गांव निवासी अनूप जायसवाल पुत्र जयराम जायसवाल की नजर उक्त बछिया पर पड़ी तो वह अन्य लोगों की मदद से बछिया को खंदक से निकाल कर एक सुरक्षित स्थान पर लाया।
ट्रेन की चपेट में आने से असहनीय दर्द से कराह रहे बछिया की पीड़ा को देख नवयुवक ने रेलवे क्रॉसिंग के ड्यूटी पर तैनात गेटमैन गुड्डू यादव व ग्रामीणों की मदद से उक्त बछिया का प्राथमिक उपचार कर उसकी जान बचाई। ट्रेन की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल बछिया की जान नवयुवक की सक्रियता से बच गयी जिसकी क्षेत्र में भूरि-भूरि प्रसंशा हो रही है।
Mar 17, 2021