जौनपुर : नहर में मिले युवती के शव की हुई पहचान
खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
क्षेत्र अंतर्गत मरहट नहर पुलिया के पास सोमवार को युवती का बहता हुआ शव पाये जाने के मामले में देर रात पुलिस उसकी शिनाख़्त कराने में सफल हो गई। युवती बगल गांव चकबरना गांव निवासी बृजलाल गौतम की पुत्री राधिका निकली। स्वजनो का कहना है कि मां की डांट से क्षुब्ध होकर उसने रात को नहर में छलांग लगा दी। उप निरीक्षक रणजीत उपाध्याय ने बताया कि शव को अंत्य परीक्षण हेतु भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी। मृतका के पिता ने किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया है।
Mar 02, 2021