जौनपुर : नारी सशक्तिकरण से ही सशक्त समाज की स्थापना सम्भव- गीता जायसवाल
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
अंतरराष्ट्रीय संस्था जेसीआई शाहगंज शक्ति के तत्वावधान में मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय सदरूद्दीन पुर में महिला सशक्तिकरण पर एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य ग्रामीण नारी समाज को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना था।
इस दौरान शाहगंज नगर पालिका अध्यक्षा गीता जायसवाल ने महिलाओं को सशक्तिकरण का महत्व बताते हुए उन्हें अपनी बच्चियों को पढ़ाने लिखाने व आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया। बच्चों की पढ़ाई को एक नई उड़ान देने के लिए संस्था द्वारा प्राथमिक विद्यालय में प्रोजेक्टर व साउंड सिस्टम प्रदान किया गया। प्रोजेक्टर देखकर बच्चियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस अवसर पर संस्था की पूर्व अध्यक्षा मुन्नी जायसवाल, सचिव कुसुम व पूनम मौर्या उपस्थित रहीं।
Mar 02, 2021