जौनपुर : निजीकरण के विरोध में बीमा कर्मियों ने किया धरना-प्रदर्शन
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
क्षेत्र के आजमगढ़ रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय परिसर के समक्ष बीमा कर्मियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए रोष स्वरूप धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में फील्ड अफसरों ने भी अपना समर्थन देते हुए हड़ताल पर बैठ गए।
अधिकारियों-कर्मचारियों संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार कार्पोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए बीमा, बैंक, रेलवे, तेल, दूरसंचार जैसी तमाम सरकारी कंपनियो को बेच देना चाहती है। इसे देश का मेहनतकश वर्ग कदापि सहन नहीं करेगा। यदि सरकार की दमनकारी नीति नहीं बदली तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। कर्मचारियों से आह्वान करते हुए कहा कि निजीकरण की लड़ाई केवल कर्मचारियों तक सीमित न होकर आमजनता की लड़ाई है।
Mar 23, 2021