जौनपुर : नियमित करे योग, रहें हमेशा निरोग- वीरेंद्र योगी
शाहगंज।
राजकुमार अश्क
तहलका 24×7
राम अवध यादव गन्ना कृषक पीजी कॉलेज ताखा के बीएड संकाय के छात्र-छात्राओं का पांच दिवसीय योग शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर की अध्यक्षता कालेज प्राचार्य डॉ. राम शब्द यादव ने किया एंव संचालन विभागाध्यक्ष डॉ. सत्य प्रकाश यादव ने किया। शिविर के मुख्य योग प्रशिक्षक पतंजलि योग समिति शाहगंज के प्रभारी योगगुरु वीरेंद्र योगी रहे।
योगगुरु वीरेंद्र योगी ने इस दौरान कहा कि आप नियमित योग करके हमेशा स्वस्थ रह सकते हैं। आप स्वयं योग करने के साथ ही घर, परिवार एंव मित्र आदि को भी योग करने के लिये प्रेरित करें।इस तरह से आपके एक छोटे से प्रयास आने वाले समय में एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो जाएगा। इस योग शिविर में छात्र-छात्राओं में ब्यूटी, रंजना गुप्ता, प्रगति यादव, शालनी सिंह, पारुल यादव, साधना यादव, प्रिंश कुमार यादव, चन्द्र मोहन यादव, कृष्ण चन्द्र यादव, अंकित यादव, विवेक यादव आदि ने बेहतर प्रदर्शन किया। इस शिविर के समापन कार्यक्रम में बीएड. विभाग के डॉ. महेंद्र प्रताप यादव, छोटे लाल यादव, राजेश यादव, अशोक यादव, अजय यादव, विपिन वर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Feb 27, 2021