जौनपुर : पंचायत चुनाव को लेकर थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों के संग की बैठक
खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को स्थानीय विकास खण्ड के इमामपुर, गौसपुर गॉव मे थानाध्यक्ष त्रिवेणी लाल सेन ने ग्रामीणों के साथ बैठक किया और लोगों शान्ति और सौहार्द बनाये रखने की अपील की।
पंचायत चुनाव के लिए सरकार द्वारा रोड मैप तैयार करने के साथ ही प्रशासन को सचेत किया जा रहा है। जिससे थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ ग्रामीणों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाये रखे। इसी कड़ी में शुक्रवार को थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव के चुनाव के बारे में लोगों से चर्चा किया। चर्चा के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से पंचायत चुनाव में शांति एंव सौहार्द बनाने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी भी तरह की अराजकता बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर राज महातम यादव, सुरेश चंद्र यादव, शमीम अंसारी, असलम हाजी, यूसुफ, मोहम्मद मंसूर, विजय मौर्य, संतलाल सोनी, जियालाल सोनी, शिव प्रसाद चौधरी समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
Feb 26, 2021