जौनपुर : पंचायत चुनाव मजबूती से लड़ेगी एआईएमआईएम
शाहगंज।
फैज़ान अंसारी
तहलका 24×7
पंचायत चुनाव में मजबूती से उतरने के लिए एआईएमआईएम की एक आवश्यक बैठक नगर अध्यक्ष रिजवान शाही के आवास पर आयोजित की गई। बैठक के मुख्य वक्ता जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी साहब ने सभी कार्यकर्ताओं को कमर कस कर पूरी ताकत के साथ पंचायत चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का आह्वान किया। जिला पंचायत चुनाव को मजबूती से लड़ने के लिये सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का परिचय देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर दिलराज बाबू एडवोकेट जिला महासचिव, अशहद खान विधानसभा अध्यक्ष जौनपुर, अमीरूद्दीन विधानसभा अध्यक्ष शाहगंज, यासिर पठान सोशल मीडिया विधानसभा प्रभारी शाहगंज, रिजवान शाही सभासद नगर अध्यक्ष शाहगंज, सैय्यद तकी हैदर युवा नगर अध्यक्ष शाहगंज समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Mar 07, 2021