33.1 C
Delhi
Thursday, June 8, 2023

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

जौनपुर : पढ़े बेटियां, बढ़े बेटियां के प्रति किया जागरूक

जौनपुर : पढ़े बेटियां, बढ़े बेटियां के प्रति किया जागरूक

# पीजी कॉलेज के एनएसएस कैडेटों ने निकाली जागरूकता रैली

खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
              राज गौरव पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के अंतिम दिन सोमवार को कैडेटों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके पहले कालेज के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने खुटहन बाजार में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को बालिका शिक्षा को लेकर जागरुक किया।

एनएसएस छात्रों ने स्लोगन के माध्यम से पढ़े बेटियां, बढ़े बेटियां का आह्वान किया। नशे का त्याग, दहेज लेना और देना अपराध है। बाल विवाह को रोकना है, बेटा बेटियों को शिक्षित बनाना है की तख्तियां लेकर एनएस एस छात्र-छात्राएं लेकर साथ साथ भ्रमण रहे थे।कॉलेज परिसर से शुरू हुई रैली खुटहन बाजार में पहुंच कर वहाँ से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन में लोगों को जागरूक किया।

फिर वहां से शाहगंज मार्ग, खुटहन ब्लॉक मुख्यालय और थाना परिसर के सामने होते हुए जागरूकता के संदेश के साथ कैडेटों की रैली विद्यालय परिसर में पहुंच गई। जहाँ आपने एक सभा कर समापन कर दिया गया। शिविर की अध्यक्षता तेज मणि यादव व संचालन रामप्रसाद शर्मा ने किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। जिसमें एनएसएस की छात्राएं प्रीति मौर्य, संदीपा मौर्य, नेहा यादव, ट्विंकल यादव, आफरीन, निशा पाल, काजल समेत दर्जन भर छात्राएं शामिल रही।

इस मौके पर राम प्रसाद शर्मा, शरद चंद यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, जोगेंद्र प्रसाद यादव, महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक चंद्र यादव, सुभाष चंद्र पाल, डॉ मनोज कुमार, डॉ राज केशर, विनोद सिंह आदि मौजूद रहे।
Feb 22, 2021

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Total Visitor Counter

Total Visitors
31903543
954
Live visitors
221
Visitors
Today

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

जौनपुर : आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ी- डॉ तबरेज 

जौनपुर : आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ी- डॉ तबरेज  शाहगंज। रविशंकर वर्मा  तहलका 24x7              क्षत्र अंतर्गत तालीमबाद...

More Articles Like This