12.1 C
Delhi
Monday, December 9, 2024

जौनपुर : पल भर में उजड़ गया मनभावती का हँसता-खेलता परिवार

जौनपुर : पल भर में उजड़ गया मनभावती का हँसता-खेलता परिवार

# बहन विनीता की राखी के लिए नहीं बची कलाई

# भारी सुरक्षा के बीच नम आँखों से पिलकिछा घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

खेतासराय। 
अज़ीम सिद्दीकी 
तहलका 24×7
             क्षेत्र अंतर्गत बभनौटी मोहल्ला निवासी फूलचन्द्र प्रजापति के दो बेटे अजय प्रजापति (24), अंकित प्रजापति (19) और एक बेटी विनीता थी। बेटी की शादी हो चुकी थी। परिवार का खर्च दोनों भाई मिलकर नगर के दुर्गा मन्दिर के पास चाऊमीन की दुकान चलाकर भरण-पोषण कर रहे थे। छोटा भाई अंकित सर्वोदय इंटर कालेज खुदौली में इण्टरमीडिएट का छात्र था। जहाँ से वह पढ़ाई करके भाई के साथ दुकान सम्भलता था लेकिन बीती रात दोनों भाइयों की हत्या से फूलचन्द्र का परिवार उजड़ गया। मां मनभावती स्वास्थ्य विभाग में हेल्थ वर्कर हैं, घटना के बाद से माँ बेसुध है, बहन विनीता व पिता फूलचंद्र का रो-रो कर बुरा हाल है। इस सनसनीखेज घटना ने सबको मर्हमत कर दिया।
मौत की खबर लगते ही अंकित के स्कूल सर्वोदय इण्टर कालेज खुदौली में शोक सभा कर श्रद्धाजंलि दी गयी। उसके बाद पठन पाठन बंद कर दिया गया। घटना स्थल खुटहन रोड पर सन्नाटा छाया रहा। अधिकांश दुकानें बन्द रही। बुधवार की शाम को पोस्टमार्टम से शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। शव से लिपट कर माँ मनभावती दहाड़ें मार कर रोने लगी। यह देख पूरी भीड़ आँखें नम हो गयी पूरा कस्बा गमगीन हो गया। देर शाम भारी सुरक्षा के बीच पिलकिछा घाट पर दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार हुआ।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

व्यक्तित्व से बड़ा था बल्लर सिंह का कृतित्व

व्यक्तित्व से बड़ा था बल्लर सिंह का कृतित्व # पूर्व प्रमुख दीप नारायण सिंह उर्फ बल्लर के स्मृति द्वार का...

More Articles Like This