जौनपुर : पांच शातिर अभियुक्तों को गौरा बादशाहपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
# कब्जे से एक क्वालिस गाड़ी, दो अवैध असलहा, तीन चाकू व चोरी करने का औजार बरामद
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गौरा बादशाहपुर पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान 05 अभियुक्तों को टोयोटा क्वालिस गाड़ी, अवैध असलहा, चाकू व चोरी करने के उपकरण के साथ गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
गौरा बादशाहपुर पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान संदिग्ध टोयोटा क्वालिस गाड़ी को रोका तो गाड़ी सवार बदमाशों ने पुलिस बल पर फायर झोंक कर भागने लगे जिनका पीछा पुलिस बल ने किया तो गाड़ी मैरादखान नहर पुलिया के समीप पलट गई, जिसमें से 05 अभियुक्तों सुभाष राम पुत्र करिया राम निवासी गरोठन थाना खेतासराय जिला जौनपुर, नन्हें कुरैशी पुत्र सुलेमान कुरैशी निवासी इमामपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर, मोनू नोना चमार पुत्र पप्पू नोना चमार निवासी मगरसन थाना करौंदीकला जनपद सुल्तानपुर, अगस्त नोना चमार पुत्र बरण्डी निवासी नगवा नरायनपुर थाना करौंदीकला जनपद सुल्तानपुर एंव शिवा चमार पुत्र सुन्दर चमार निवासी नाथुपुर थाना जफराबाद को गिरफ्तार किया गया।
जिनके कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर, एक अदद देशी रिवाल्वर, तीन अदद चाकू, एक टोयोटा क्वालिस गाड़ी लाल रंग की, दो लोहे का सब्बल, एक हथौड़ी, दो लोहे की आरी बरामद किया गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों एंव बरामदगी के आधार पर सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।
Feb 27, 2021